एक मच्छर आदमी को बीमार बना देता है, बरतें सावधानी, खरीदें मच्छरदानी



गर्मी के शुरू होते ही मच्छरों का कहर भी बढ़ता जा रहा है. अब सुबह-शाम मच्छर सताने लगे हैं. इससे बचाव के लिए लोग कई-कई जतन करने हैं और कई मच्छररोधी उत्पाद भी बाजार में आने लग गए हैं. इन मच्छररोधी उत्पादों की डिमांड भी बढ़ने लग गई है.


इन दिनों पब्लिक पार्क के पास मच्छरदानी बड़ी संख्या में बिकने आई है. मच्छरों से राहत के लिए मच्छरदानी को ही लोग सबसे अच्छा विकल्प मानते हैं. बढ़ते मच्छर को देखते हुए डेंगू सहित अन्य बीमारियां के फैलने की भी आशंका बढ़ रही है. इसी को देखते हुए इन दिनों मच्छरदानी खूब बिक रही है. थोक कारोबारी भगवान दास ने बताया किन इस बार मच्छर दानी महंगी हुई है. करीब दो सप्ताह में ही कई मच्छरदानियां बिक चुकी हैं. जिससे अच्छा खासा मुनाफा हुआ है. दुकानदार ने बताया कि मच्छरदानी की बिक्री हर सीजन में होती है लेकिन पिछले कुछ दिनों से बाजार में तेजी देखी जा रही है. सड़क किनारे हो या दुकान, हर जगह मच्छरदानी की बिक्री जोरों पर हो रही है. लोगों के लिए अलग-अलग साइज और डिजाइन में मच्छरदानी बाजारों में उपलब्ध है.


शहर के तमाम इलाकों में फुटपाथ पर बिक रही फोल्डिंग मच्छरदानी भी लोग खरीदना पसंद कर रहे हैं. ये मच्छरदानियां 150 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक अलग-अलग साइज की बिक रही है. फोल्डेबल के साथ-साथ कमरे के पेंट को ध्यान में रखकर भी मच्छरदानी की खरीदारी हो रही है है. बच्चों के लिए भी कई तरह की मच्छरदानियां बाजार में उपलब्ध हैं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

https://www.facebook.com/Micro.Bio.Gummies/

Nucentix Labs Keto Gummies: Rapid Weight Loss Supplement!

Pro Burn Keto Gummies - Take Before Know This!